BharatdastakNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
उत्तराखण्ड में डबल इंजन की सरकार डबल फेल। भाजपा सरकार की विफलता के करीब साढ़े चार साल पूर्ण हो गए है। जनता की आवाज बनकर उत्तराखण्ड कांग्रेस भाजपा सरकार की विफलताओं को एक एक करके जन-जन तक पहुंचाने के लिये परिवर्तन यात्रा कर रही है। परिवर्तन यात्रा के प्रथम चरण की शुरुवात खटीमा से हो गई है। शनिवार को शाम को परिवर्तन यात्रा के हल्द्वानी पहुंचने का कार्यक्रम है।
राज्य का हर युवा रोजगार के लिये दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। भाजपा के शासन में प्रदेश में बेरोजगारी की दर रिकार्ड स्तर तक पहुंच गयी है। सरकार रोजगार उपलब्ध करने में विफल रही है। इतना ही नहीं जो रिक्तियां होने के बावजूद भी सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी नौकरियों को नहीं भर सकी है।
कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विपरित परिस्थितियों से व्यापारी एवं आम जनता वैसे ही परेशान है उस पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण आम आदमी की कमर टूट गयी है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य तेल की कीमतों में रिकार्ड वृद्धि कर आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। उज्जवला कनेक्शन लेने वाले 99 प्रतिशत लोग सिलेण्डर रिफिल नहीं करा पा रहे है। गरीब आदमी की मदद के लिये कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लागू की गयी पेंशन आदि योजनाओं को भी सरकार आम जन तक पहुंचाने में विफल रही है।
कुमाऊं क्षेत्र के लिये अतिआवश्यक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने स्वीकृत स्व० इन्दिरा हृदयेश के ड्रीम प्रोजेक्ट अर्न्तराज्जीय बस अड्डा एवं चिडिया घर के निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजना को भी सरकार ने ठण्डे बस्ते में डाल दिया। कुमाऊं की जनता के साथ अन्याय किया है। प्रदेश की खस्ता हाल सड़कों का हाल सबको पता है। आपदा के कारण बन्द हुई सड़कों के कारण सुदूर पर्वतीय क्षेत्र के लोग परेशान है।
शनिवार को परिवर्तन यात्रा का हल्द्वानी विधानसभा के प्रवेश द्वारा नवीन मण्डी हल्द्वानी पहुंचने का कार्यक्रम है। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों ने परिवर्तन यात्रा के स्वागत और सफलता के लिये काफी मेहनत की है। विशेषकर युवा वर्ग परिवर्तन यात्रा को लेकर अति उत्साह है।
प्रथम चरण की परिवर्तन यात्रा का हल्द्वानी कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से पूरे कुमाऊँ में परिवर्तन की लहर बहेगी। कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान और प्रदेश कांग्रेस के सफल सामूहिक नेतृत्व म परिवर्तन यात्रा अभूतपूर्व सफल होगी और उत्तराखण्ड के लोंगो को इस डबल फेल, डबल इंजन भाजपा सरकार से मुक्ति मिलेगी।