छुट्टी में घर आये पीएसी जवान की करंट लगने से हुई मौत।

अल्मोड़ा उत्तराखंड

BharatdastakNews Uttarakhand Almora Report News Desk 

अल्मोड़ा –  अल्मोड़ा में अवकाश पर अपने घर आये एक पीएसी जवान की करंट लगने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। वही इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।    

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैसियाछाना विकासखंड के दसौं गांव के रहने वाले  पुष्कर सिंह चम्याल अपने नये मकान में तराई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वह खुली तार की चपेट में आग गए और करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। परिजन और ग्रामीण किसी तरह से घायल को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 चौकी प्रभारी बेस एसआई नेहा राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक पीएसी जवान की वर्तमान में रुद्रपुर में पोस्टिंग थी। फिलहाल वह अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात थे। इन दिनों वह अवकाश पर घर आये थे। मृतक के दो बच्चे हैं। वही, इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।