दशहरा के अवसर पर अल्मोड़ा में रावण परिवार के 16 पुतलों का जूलूस निकाला।

अल्मोड़ा उत्तराखंड

BharatdastakNews Uttarakhand Almora Report News Desk 

अल्मोड़ा – बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के तौर पर मनाये जाने वाले दशहरा पर्व की अल्मोड़ा में धूम मची रही। दशहरा के अवसर पर अल्मोड़ा में रावण परिवार के 16 पुतलों का जूलूस निकाला।

अल्मोड़ा शिखर तिराहे पर  रावण परिवार के सभी पुत्रों को लाया गया। जहां पर विधिवत उद्घाटन के बाद पुतलों को  मिलन चौक,  कचहरी बाजार, थाना बाजार और कैंट होते हुए स्थानीय स्टेडियम ले जाया गया। यहां पर देर शाम रावण परिवार के पुतलों का दहन किया जाएगा। आपको बता दें कि सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा में रावण परिवार के सभी पुतले बनाए जाते हैं। बीते सालों में 28 से अधिक पुतले बनाए जाते थे। लेकिन बीते 2 सालों से कोरोना के कारण केवल रावण का ही पुतला बना था।  कोरोना का असर कम होने के कारण इस बार रावण परिवार की 16 पुतले बनाए गए। 

इस दशहरा महोत्सव को देखने का कौतुहल इतना होता है कि इसे देखने के लिए अपने देश ही नहीं वरन विदेशों से भी लोग यहां आते हैं। बाहर से आने वाले पर्यटकों की आवक से इस दौरान शहर के होटल वगेैरह सभी हाउस फुल हो जाते हैं। अल्मोड़ा के दशहरा में हिन्दु मुस्लिम सभी धर्मो के लोग बढ़चढ़ कर भागीदारी करते है। स्थानीय कलाकारों द्वारा अल्मोड़ा में बनाये जाने वाले रावण परिवार के पुतले कलात्मकता लिए हुए होते है। ऐसी कलात्मकता पूरे देश में कहीं भी पुतलो में दिखाई नहीं देती।