12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं का 26 वें दिन भी तहसील परिषद में धरना जारी।

अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा – 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं का कार्यबहिष्कार 26 वें दिन भी जारी रहा। न्यूनतम वेतन मान फिक्स करने समेत अन्य मांगों के निराकरण हेतु आशाओं ने अपना धरना 26 वें दिन भी तहसील परिषद भिकियासैंण में दिया।


आशाओं ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक स्वर में मांगों के सापेक्ष शासनादेश जारी नहीं होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

धरने में बैठी आशाओं ने कहा कि बीते 26 दिनों से सभी आशाएं कार्यबहिष्कार पर है, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रहीं है। इस वजह से लगातार आशाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द आशाओं की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। चेतावनी देते हुए आशाओं ने कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं होने पर मजबूरन आशाओं को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
कार्यकारणी अघ्यक्ष सरस्वती मेहरा, सुशीला देवी, भारती देवी, लीला खुल्वे, पार्वती बिष्ट, हेमा छिम्वाल, पुष्पा मनराल, तारा देवी समेत कई आशाएं मौजूद रहीं।