BharatdastakNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – जिला कांंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई अपने चरम पर है। घरेलू रसोई गैस के मूल्यों में बढ़ोत्तरी कर भाजपा की सरकार आम आदमी पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल का मूल्य वर्तमान में 100 रूपये लीटर और डीजल का मूल्य 90 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। दैनिक उपभोग की प्रत्येक वस्तु महंगी होती जा रही है।
प्रेस को जारी एक बयान में पांडेय ने कहा कि अच्छे दिनों का सपना जनता को दिखाकर सत्ता में काबिज होने वाली भाजपा सरकार ने आम जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है। खाद्य तेल, दालें, चावल, आटा सहित दैनिक उपभोग की प्रत्येक वस्तु आज आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है।
कोविड काल में लाखों लोगों के रोजगार चले गये। आज आम आदमी और गरीब की आर्थिक स्थिति बहुत ही बदतर हो चुकी है। ऐसे में महंगाई को कम कर जनता को राहत देने के बजाए। सरकार ने महंगाई को लगातार बढ़या ही है। महंगाई दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं रह गया है।
पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार केवल बड़े विज्ञापनों के माध्यम से स्वयं अपनी पीठ थपथपा रही है। जनता महंगाई से त्रस्त है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी।