एसटीएफ देहरादून व रामनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,9 किलो हाथी दांत के साथ तीन तस्कर को पकड़ा

उत्तराखंड कालाढूंगी

बैलपड़ाव- रामनगर पुलिस,एसटीएफ देहरादून और एसओजी वन विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने एक हाथी के दांत के साथ तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए तस्कर हाथी दांत को बेचने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही संयुक्त कार्रवाई में धर दबोचे गए। बताया जा रहा है कि हाथी दांत का कुल वजन 9 किलो के आसपास है।

रामनगर पुलिस,एसटीएफ देहरादून ने वन विभाग एसओजी के साथ छापेमार कार्रवाई में पवलगढ़ निवासी दीपक छिम्बाल पुत्र पूरन चंद छिम्बाल निवासी पवलगढ़,अमित गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता रामराज रोड बाजपुर उधमसिंह नगर और अरविंद गुप्ता पुत्र मूलचंद गुप्ता निवासी केशव नगर बाजपुर के कब्जे से 1.07 मीटर लंबा 0.33 मीटर मोटा तथा 9 किलोग्राम जड़ का हिस्सा टूटा हाथी का दांत बरामद किया। संयुक्त टीम ने तीनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई हाथी का दांत उनके पास कहां से आया और यह कहां लेकर के जा रहे थे टीम इसको लेकर पूछताछ में लगी हुई है। छापामार अभियान में एसटीएफ देहरादून के निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक दिलबर नेगी,हेड कांस्टेबल संजय कुमार व कांस्टेबल मोहन असवाल मौजूद रहे। वही रामनगर पुलिस से उप निरीक्षक अनीस अहमद,हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी व कांस्टेबल संजय दोसाद मौजूद रहे। वन विभाग एसओजी प्रभारी कैलाश तिवाङी,वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी,सुंदर सिंह, वन दरोगा विमल चौधरी,वन आरक्षी सरिता आर्या, पूजा बुडलाकोटी,भीम सहित वन कर्मचारी उपस्थित थे।