दुर्लभ प्रजाति का सल्लू साँप पहुँचा आबादी में, वनविभाग ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में

उत्तराखंड रामनगर

रामनगर- जिम कार्बेट से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर जंगली जानवर पहुंच जाते हैं जिनमें आमतौर पर हाथी,तेंदुए और बाघ होते है। मगर बीती रात छोई निवासी महिपाल बिष्ट के घर एक अनोखा जंगली जानवर घुस गया जिसे देखकर महिपाल बिष्ट व आसपास के लोगो मे हड़कंप मच गया। महिपाल द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया और मौके पर पहुंच वन विभाग की बैलपड़ाव रेंज की टीम ने अनोखे दिखने वाले जानवर का रेस्क्यू कर पकड़ लिया।

वन विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि यह अनोखा जानवर सल्लू साँप है जो कि बेहद दुर्लभ प्रजाति का होता है। अंतराष्ट्रीय बाजार में एक सल्लू साँप की कीमत करोड़ों में आंकी जाती है। और जिम कार्बेट से सल्लू साँप की तस्करी करने वाले भी अनेको बार पकड़े गए हैं। वन विभाग की टीम ने सल्लू साँप को पकड़ सकुशल जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग की टीम में दिनेश मठपाल,शुभम रावत,आनंद बोहरा,सौदान सिंह व सुनील कुमार मौजूद रहे।