रामनगर के इस गांव में ग्रामीणों ने एक महिला की स्कूटी से बरामद किए 200 कच्ची शराब के पाउच

उत्तराखंड रामनगर


रिपोर्ट- संजय सिंह
रामनगर- रामनगर व उसके आसपास के इलाकों में कच्ची शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के बाद भी कच्ची शराब का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही हाल रामनगर से लगभग 30 किमी दूर पाटकोट गांव का भी है यहाँ कच्ची शराब का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह एक महिला जब पाटकोट गांव में स्कूटी (UK18 N 0845) से आई तो गांव की कुछ महिलाओं को उस पर शक हुआ और उसको रोकने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से लगभग 200 से अधिक कच्ची शराब के पाउच बरामद हुए।

महिला ने अपना नाम सीमा कौर निवासी रम्पुरा काशीपुर बताया है। वह पाटकोट में किसी शराब कारोबारी को कच्ची शराब सप्लाई करती है। सीमा लंबे समय से कच्ची शराब का कारोबार कर रही है और पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकती आई हैं। आज ग्रामीणों की सूझबूझ से सीमा पकड़ी गई। ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दे दी है