रामनगर के इस गांव में पूरे साल होता है अवैध खनन, मगर प्रशासन है बेखबर

उत्तराखंड रामनगर

रामनगर- तमाम कोशिशों के बाद भी क्षेत्र मे नदी से अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है खनन माफिया प्रशासन को चकमा देकर धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली व डंफरो से पूरे साल अवैध खनन किया जा रहा है इन्हें नदी के खुलने या बंद होने से कोई मतलब नही रहता। जिससे ग्रामीणों को तो परेशानी का सामना करना पड़ ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व की काफी हानि हो रही है ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी खनन कारोबारियों के हौसले बुलंद है। और प्रशासन इनको रोकने में असमर्थ दिख रही है।


वैसे तो खनन कारोबारी रोना रोते रहते हैं कि नदी का उपखनिज नहीं बिकने से उन्हें घाटा हो रहा है और सरकार भी हमारी नहीं सुन रही है और हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है मगर रामनगर के नाथूपुर छोई व आसपास के इलाकों मैं पूरे साल बिना रोक-टोक के अवैध खनन किया जा रहा है खनन कारोबारियों को नदी खुले या बंद होने से कोई मतलब नहीं रहता यहाँ पूरे साल नदी से अवैध खनन करते हैं ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत भी की गई। वन विभाग व पुलिस द्वारा कई बार इनको रोकने का प्रयत्न किया गया मगर उन पर अभी तक लगाम नहीं लग पाई है।