‘एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी’ अवैध खनन रोकने गई महिला वन दरोगा को मिली जान से मारने की धमकी

उत्तराखंड रामनगर

रामनगर में इन दिनों अवैध खनन कारोबारियों के हौसले बुलंद है। क्या उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी एक कुशल नेतृत्व की जरूरत है जो पैर पसार रहे बदमाशों पर लगाम लगा सके? यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जहां एक तरफ बोला जाता है कि लड़का लड़की एक समान वही वन विभाग में कार्यरत महिला वन दरोगा सोनी शर्मा ने जब अवैध खनन पर अंकुश लगाने की कोशिश की तो खनन कारोबारियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली।

पुलिस को दी तहरीर के अनुसार महिला दरोगा सोनी शर्मा ने बताया कि वह रामनगर के नाथुपुर में हो रहे अवैध खनन को रोकने गई थी इस दौरान उन्होंने अवैध खनन के रास्ते में गड्ढा खोद दिए थे उसके बाद उनको लगातार नए-नए नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे थे जिससे उनको धमकी मिल रही थी कि आपको गाड़ी के नीचे दबाकर जान से मार देंगे फिलहाल वन दरोगा सोनी शर्मा ने पुलिस में तहरीर दे दी है व 7505131821,9917695129 नंबरों के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस अधिकारियों से मांग की है अब देखने वाली बात यह है कि क्या वाकई में उत्तराखंड में बेटियों को इंसान मिलता है या नहीं।