जनता के पैसे का दुरपयोग, जी-20 के मेहमानों के लिए किया किया गया पेंट एक ही बारिश में धुला

उत्तराखंड रामनगर

रामनगर- उत्तराखंड के रामनगर जब से जी-20 की कमांन मिली है उसके बाद से रामनगर को चमकाने का काम किया जा रहा है। जी-20 मे आ रहे मेहमानों को कोई दिक्कत न हो इसलिए पंतनगर से लेकर रामनगर तक सड़कें, बिजली के पोल व शहर की इमारतों को सजाया जा रहा है मगर इन सब में जो मटेरियल स्तेमाल किया जा रहा है लगता है वह बहुत ही घटिया क्वालिटी का है। क्योंकि रामनगर के पास बेलगढ़ में हुए सड़क किनारे का पेंट एक ही बारिश में निकल गया जो कि सोचने पर मजबूर कर रहा है कि यहा आम जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है।

अभी तो मेहमान आए भी नहीं है उससे पहले ही रंग उतर गया मात्र एक बारिश ने मेहमानों के लिए किया गया पेंट उतार दिया। यह जो भी कार्य हो रहा है क्या इसको विकास कार्य कहे या फिर मेहमानों को दिखाने के लिए हो रही लीपापोती कहे क्योंकि जिस स्थिति में काम किया जा रहा है लगता नहीं है कि यह लंबे समय तक टिक पाएगा प्रशासन को सिर्फ काम करवाने से मतलब है।