वन विभाग ने जंगल में आग लगाते हुए व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा

उत्तराखंड नैनीताल रामनगर

रामनगर- जंगलों में लग रही आग को रोकने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। वन विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा लगातार जंगलों में जाकर गस्त की जा रही है। जिससे आग लगने की घटना कम हो।

बीती शाम भी तराई पश्चिमी वन विभाग के बैलपड़ाव रेंज के अंतर्गत जारी गस्त के दौरान शाम को गैबुवा बीट के दाबका नदी क्षेत्र में आग लगाते हुए एक व्यक्ति जिसका नाम कमलापति सती पुत्र श्री देवी दत्त सती निवासी खेमपुर गैबुआ को रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके पास से एक दियासिलाई,एक लाइटर बरामद कर सीज़ किया गया। आरोपी को पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लिया गया।कार्यवाही अंतर्गत भारतीय वन अधिनियम 1927 आरम्भ कर दी गयी। बैलपड़ाव रेंज के रेंजर संतोष पंत ने कहा कि अराजकतत्वों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। गस्ती दल में वन दरोगा खिलाड़ी राम,वन रक्षक सोनी शर्मा,बसंत बल्लभ पंत,शुभम रावत(हनी),आनंद सिंह बोरा आदि सम्मिलित थे।