नई स्कीम के बहाने ग्रहको के करोड़ो रूपये डकार गयी बैंक मैनेजर,ग्राहकों का बैंक के बाहर हंगामा

उत्तराखंड रूड़की हरिद्वार


रुड़की- हरिद्वार जिले के पनियाला चंदापुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच स्थित है जहां पर महिला बैंक मैनेजर ने किसानों के साथ करोड़ों रुपए का घोटाला कर लिया है बता दें कि आज सैकड़ों ग्रामीण और किसान बैंक पर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओ के साथ भी बैंक मैनजर ने घोटाला किया है।

बताया जा रहा है कि फिक्स डिपाजिट के नाम पर बैंक मैनेजर ने करोड़ों रुपए केस अपने पास जमा कराएं और नई स्कीम बता कर लोगों के साथ पूर्ण कर लिया है लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपए का यह घोटाला बताया जा रहा है साथ में गांव के एक प्राइवेट कर्मचारी भी इसमें सम्मिलित बता जा रहे हैं हालांकि प्राइवेट कर्मचारी का कहना है कि बैंक मैनेजर मैडम पहले अकाउंट चेक कर दी थी और फिर नई स्कीम के बहाने प्राइवेट कर्मचारी को उन खाताधारकों के पास भेज दी थी और स्कीम बता जाती थी जिस के लालच में आकर लोगों ने एक से डेढ़ करोड रुपए फिक्स डिपॉजिट में बैंक मैंनेजर रही मैडम डकार गई वही लोगो का कहना है कि उनके साथ इंसाफ हो।