‘खुशखबरी’ ग्राम छोई को मिलने जा रही है एक और सौगात,कंचनपुर छोई में बनेगा हेलीपोर्ट

उत्तराखंड नैनीताल रामनगर

रिपोर्ट- संजय सिंह कड़ाकोटी
रामनगर- विश्वप्रसिद्ध जिम कार्बेट नैशनल पार्क के नाम से मशहूर रामनगर के सीमावर्ती ग्राम कंचनपुर छोई में अब उड्डयन विभाग व पवन हंस की टीम हेलीपोर्ट बनाने जी रही है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ही साथ में क्षेत्र का विकास भी होगा।

बता दें कि रामनगर से करीब 4 किमी दूर हल्द्वानी मार्ग पर स्थित ग्राम कंचनपुर छोई में उड्डयन विभाग द्वारा वन विभाग की लगभग 10 एकड़ भूमि हेलीपोर्ट के लिए चिन्हित की गई है। जो पूर्व में रेशम विभाग के पास 20 वर्ष के लिए लीज पर थी। लीज पूरी होने के बाद अब उड्डयन विभाग जमीन को वन विभाग से लेकर उसमें आधुनिक सुविधाओं से संचालित हेलीपोर्ट बनाने जा रही है। दिनांक 19 मई को पवन हंस की टीम द्वारा कंचनपुर छोई में स्थित वन भूमि का सर्वे किया गया। जिसके बाद पवन हंस के मैनेजर द्वारा बताया गया की भूमि को चिन्हित कर लिया गया है अब सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि अनुमति मिलने के लगभग एक वर्ष के अंदर ही हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। हेलीपोर्ट को पर्यटन व आपदा में इस्तेमाल किया जाएगा। हेलीपोर्ट से देहरादून, हल्द्वानी,पंतनगर व पिथौरागढ़ आदि शहरों के लिए हैली सेवाएं मिलेगी।