छोई में रात भर डीजे बजता रहा,पर्यटक नाचते रहे,प्रशासन सोता रहा और ग्रामीण जागते रहे

उत्तराखंड रामनगर

रामनगर- जिम कार्बेट नैशनल पार्क पूरे विश्व में अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं। यहाँ साल भर में लाखो पर्यटक पार्क के दर्शन करने आते हैं। साल दर साल पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है ऐसे में पयर्टकों को सुविधा देने के लिए रिसोर्ट और गाड़िया भी बढ़ती जा रही है जो कि स्थानीय लोगों के लिए अब सरदर्द बनती जा रही है। पहले ढिकुली फिर क्यारी और अब छोई यंहा के स्थानीय ग्रामीण लगातार रिसोर्ट स्वामियों को जमीने बेच रहे हैं। जिसमे रिसोर्ट बन रहे हैं और रातभर रिसोर्ट स्वामी उसमे डीजे बजा रहे हैं जिससे स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं। पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों पर भी कॉल करने पर कोई कार्यवाही नही हो रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्र छोई में बीते कुछ सालों में दर्जनों रिजॉर्ट बन गए हैं। जिनसे स्थानीय लोगों को रोजगार तो मिला है मगर उससे कही ज्यादा परेशानी मिल रही हैं। रोजाना रिसोर्ट में आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों की स्पीड और रात भर बजने वाले डीजे से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। बीती रात भी एक रिसोर्ट में आधी रात तक डीजे की धुन में पर्यटक नाचते रहे और ग्रामीण उनके शोर से जागते रहे। मगर प्रशासन इस ओर सुध लेने को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों द्वारा रात को पुलिस प्रशासन को शिकायत भी की गई मगर कोई सुनवाई नही हुई। चाहे डायल 112 हो या रामनगर कोतवाली हेल्पलाइन नंबर हो या उत्तराखंड पुलिस ऐप हो कही से भी कोई कार्यवाही नही हुई। बताया जा रहा है कि रिसोर्ट स्वामियों के दबाव में पुलिस भी कार्यवाही नही कर रही हैं।