चम्पावत- 21.02.2022 की रात्रि को टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला से ककनई गांव लौट रही बारात वाहन संख्या UK04TA-4712 सूखीढांक-डाडामीनार रोड पर ढेकाढूंगा,बुडम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन में सवार 16 व्यक्तियों में से 14 व्यक्तियों (07 पुरुष, 05 महिलाऐ व 02 बच्चो) की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी व 02 घायलों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जिला चिकित्साल चम्पावत पहुंचाया गया था।
घायलो होने वालों में 01-प्रकाश राम पुत्र हरीश राम, उम्र-28 वर्ष,निवासी पाटी,चम्पावत व 02-त्रिलोक राम पुत्र टीका राम,उम्र-42 वर्ष,निवासी ककनई,थाना रीठा, चम्पावत हैं।
वही मृतको में-
01- लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह, उम्र-61 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत
02-केदार सिंह पुत्र दान सिंह, उम्र-62 वर्ष, निवासी उपरोक्त
03-ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह, उम्र-40 वर्ष, निवासी उपरोक्त
04-उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह, उम्र-48 वर्ष, निवासी उपरोक्त
05-हयात सिंह पुत्र दिवान सिंह, उम्र-37 वर्ष, निवासी उपरोक्त
06-पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह, उम्र-55 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, जनपद नैनीताल
07- भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह, उम्र-45 वर्ष, निवासी उपरोक्त।
08- पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह, उम्र-50 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत
09-बसन्ती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट, उम्र-35 वर्ष, निवासी चम्पावत
10-नीलावती पत्नी कुंवर सिंह, उम्र-58 वर्ष, निवासी चोरगलिया, जनपद नैनीताल
11-श्याम लाल पुत्र दनी राम, उम्र-50 वर्ष, निवासी डाडा, थाना रीठा
12-विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम, उम्र-48 वर्ष, निवासी उपरोक्त।
13-हीरा सिंह पुत्र उमेद सिंह, उम्र-15 वर्ष, निवासी उपरोक्त
14-कु0 दिव्यान्शी पुत्र नारायण दत्त भट्ट, उम्र-05 वर्ष, निवासी चम्पावत है।