नई टिहरी- चम्बा मोटर मार्ग पर टीएसआर होटल के समीप बस व मिनी बस की जोरदार आमने सामने की टक्कर हो गई है, बस व मिनी बस की टक्कर में 6 यात्री घायल हो गए है, घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया है, जहाँ घायलों का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मिनी बस चम्बा से नई टिहरी आ रही थी वही बड़ी बस नई टिहरी से चम्बा की तरफ जा रही थी, मिनी बस में सवार यात्री ने बताया की बड़ी बस की रफ़्तार तेज होने से ये हादसा हुआ है, वही जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ अमित रॉय ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है, घायलों का एक्सरे व सिटी स्कैन किये जा रहे है।