बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड में फिर बड़ा हादसा,मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त,3 की मोके पर मौत

उत्तरकाशी उत्तराखंड

उत्तरकाशी- उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा जारी है। इसके मद्देनजर सरकार व प्रशासन ने यात्रा को सफल बनाने के लिए अनेको प्रबंधन किए हैं। मगर इन सबके बावजूद भी पहाड़ी इलाकों में वाहन दुर्घटना कम होने का नाम नही ले रहे हैं। बीती रात भी उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री हाईवे में एक और बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 10 लोग सवार थे जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जारीयमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट ,स्यानाचट्टी के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। उक्त वाहन मे 10 व्यक्ति सवार थे। जिनकी घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलने के बाद से एसटीएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है। उक्त स्थान हेतु थाना बड़कोट से पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य गतिमान है।